Maharajganj

धान क्रय केंद्र का डीएम ने किया औचक निरीक्षण, लिपिक पर निलंबन व मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश , मचा हड़कम्प

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  मंगलवार को जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा साधन सहकारी समिति चिउरहा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने बिक्री प्रक्रिया, आद्रतामापी उपकरण, भंडारित धान की स्थिति की जानकारी ली।  धान के बोरों की तौल भी कराई। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर बिना खतौनी के खाद वितरण पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और एआर कॉपरेटिव को लिपिक सहित अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्यवाही का निर्देश दिया। केंद्र पर जिलाधिकारी  ने धान बिक्री की जानकारी ली और स्टॉक रजिस्टर को देखा। उन्होंने धान खरीद के दौरान आद्रतामापी उपकरण के प्रयोग न होने पर भी फटकार लगाई। जिलाधिकारी  ने साधन सहकारी समिति पर स्थापित तीनों केंद्रों द्वारा खरीदे गए धान की वस्तुस्थिति जांचने हेतु मजिस्ट्रेट की निगरानी में धान की बोरियों की गिनती का निर्देश अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिया। केंद्र पर साफ–सफाई, किसानों के लिए आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। केंद्र की व्यवस्था पर फटकार लगाते हुए कहा कि धान खरीद और खाद बिक्री को नियमानुसार तरीके से करें। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
    निरीक्षण के समय कुल 35 किसानों को लगभग 100 बोरी खाद की बिक्री की गई थी। साधन सहकारी समिति पर 02 केंद्र पीसीयू और 01 केंद्र पीसीएफ का स्थापित है।  एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता ने बताया की सहकारी समिति के लिपिक योगेंद्र प्रसाद और संतोष गुप्ता के विरुद्ध शासनादेश के विरुद्ध उर्वरक बिक्री और अनियमितता के लिए एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। साथ ही दोनो कर्मियों के निलंबन की संस्तुति प्रबंध समिति से की गई है। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों को पुनः निर्देशित किया गया है कि खरीद और बिक्री निर्धारित प्रक्रिया के तहत नियमानुसार करें। निरीक्षण के दौरान एडीएम डॉ पंकज कुमार वर्मा, एसडीएम मदन मोहन वर्मा, एआर कॉपरेटिव सुनील गुप्ता सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची